Jharia: झरिया (Jharia) जोरापोखर थाना अंतर्गत जामाडोबा चौक के समीप बैंक ऑफ इंडिया की सड़क किनारे एटीएम का कैश बॉक्स सोमवार 28 नवंबर की देर शाम अपराधी ले उड़े. दिनदहाड़े एटीएम कैश बॉक्स की चोरी से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने जोरापोखर पुलिस, बैंक प्रबंधक व एटीएम के प्रबंधकों को सूचना दी. जोरापोखर पुलिस व बैंक के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और जांच पड़ताल की.
ईपीएस कंपनी ने डाले थे साढ़े 10 लाख रुपये

जामाडोबा बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक संजीव महतो ने बताया कि एटीएम कैश बॉक्स चोरी की लिखित शिकायत मंगलवार 29 नवंबर की सुबह एटीएम प्रबंधक ईपीएस कंपनी द्वारा जोरापोखर थाना में की गई है. एटीएम में कितने पैसे थे, यह पता नहीं चल सका है. एक से दो दिन में जांच के बाद पूरा मामला साफ होगा. बता दें कि मशीन में शनिवार को ईपीएस कंपनी ने साढ़े 10 लाख रुपये डाले थे. दो दिनों में ग्राहकों ने कितने पैसे की निकासी कर ली है. मूल्यांकन करने के बाद ही जानकारी प्राप्त हो सकती है. सोमवार शाम को जानकारी मिलने के बाद जोरापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह दल बल के साथ पहुंचे और जायजा लिया. हालांकि पत्रकारों के सवाल पर थाना प्रभारी चुप रहे.
बैंक बंद होने के बाद सुनसान हो जाता है इलाका
ज्ञात हो कि जामाडोबा बाजार सहित डुमरी दो नम्बर मोड़ तक आधा दर्जन एटीएम विभिन्न कंपनियों की लगी हुई है. जामाडोबा चौक के समीप सड़क किनारे बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम लगी है. बैंक बंद हो जाने के बाद यह पूरा इलाका सुनसान हो जाता है. सड़कों पर अंधेरा होने के कारण आस पास की गुमटियों पर शराबी व अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है. पुलिस पेट्रोलिंग नहीं होने से भी यहां अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.
यह भी पढ़ें: धनबाद: नगर निगम में लगा डिसप्ले बोर्ड, शीघ्र मिलेगी प्रदूषण की जानकारी

