Topchanchi : राजधानी रांची में सहायक पुलिस कर्मियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ जेबीकेएसएस ने शनिवार की शाम को तोपचांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. इससे पहले कार्यकर्ताओं ने तोपचांची हटिया मैदान से सुभाष चौक तक मशाल जुलूस निकाला और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जेबीकेएसएस नेता संतोष सिंह ने कहा कि बीते शुक्रवार को छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो व सहायक पुलिस कर्मियों के ऊपर लाठीचार्ज किया गया था. जिसमें देवेन्द्र नाथ महतो समेत कई जेबीकेएसएस नेता, कार्यकर्ता व सहायक पुलिस कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. उन्होंने कहा कि मेमंत सोरेन की सरकार लोकतंत्र को भूल चुकी है. पुतला दहन में जगदीश महतो, इनामुल हक, सरवर खान, संतोष सिंह, लालमन महतो, तुलसी महतो, पीतांबर महतो, अमजद अंसारी, निसार अहमद, प्रखड़ प्रमुख आनंद महतो, सहित अन्य लोग शामिल थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : रक्तदान कर जरूरमंदों की बचाएं जान- डीसी
Leave a Reply