Dhanbad: पश्चिम बंगाल के चर्चित कोयला माफिया अल्लाह रखा के संरक्षण में झारखंड के रास्ते अवैध कोयला का कारोबार हो रहा है. इसका खुलासा तब हुआ जब धनबाद एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए निरसा से सात और गोविंदपुर से दो अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त किया. अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ड्राइवर खलासी समेत कई लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाइ
धनबाद एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी की पश्चिम बंगाल से कोयला माफियाओं के संगठित गिरोह द्वारा डिस्को पेपर के आधार पर अवैध कोयले की तस्करी की जा रहा है. इसी आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए देर रात निरसा से सात और गोविंदपुर से दो अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा है.
मामले की हो रही है जांच
इस मामले में धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने बताया की कुल 9 अवैध कोयला से लदे ट्रक को पकड़ा गया है. जिनमें सात निरसा और दो गोविंदपुर से पकड़े गये हैं. इस मामले में पश्चिम बंगाल के कोयला कारोबारी अल्लाह राखा का नाम सामने आया है. इस कारोबार में कितने लोग शामिल हैं इस बारे में पुलिस मामले की छानबीन में कर रही है.