Nirsa : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) ने रांची में सहायक पुलिस कर्मियों पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में शनिवार की शाम कलियासोल में मशाल जुलूस निकाला. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन का कार्यक्रम का नेतृत्व जेबीकेएसएस युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निर्मल मिठू महतो व अश्विनी बाउरी कर रहे थे. कार्यक्रम में मेघु महतो, बबलू बाउरी, बाबूलाल महतो, जहांगीर अंसारी, दिलीप महतो, नईम अंसारी, भोलानाथ गोप, दिलखुश अंसारी, गणेश महतो, मितन मंडल, प्रभाकर महतो, प्रकाश मंडल, भास्कर महतो, बबलू भंडारी, पापुल बाउरी, मनोज महतो आदि शामिल थे.
लाइसेंस नही बनाने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाई
Chirkunda : चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में लाइसेंस नहीं बनाने वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व दुकानदार के खिलाफ विभाग कार्रवाई करेगा. विभागीय अधिकारियों ने कहा है कि वैसे दुकानदार जिन्होंने लाइसेंस का रिन्यूअल नहीं कराया है उनपर भी कार्रवाई की जाएगी. चिनप के सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने शनिवार को चिरकुंडा मुख्य सड़क, जीटी रोड व चिरकुंडा-पंचेत रोड पर 15 दुकानों में औचक निरिक्षण किया. उनके साथ रेवेन्यू मैनेजर प्रिंस कुमार साव भी थे. उन्होंने कहा कि 10 दुकानदारों ने लाइसेंस नहीं बनाया है, जबकि कुछ ने लाइसेंस का रिन्यूअल भी नहीं कराया है. उन्हें अल्टिमेटम दिया गया कि 7 दिनों के अंदर अपना लाइसेंस बनवा लें. लाइसेंस का रिन्यूअल भी करवा लें अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : धनबाद : पिता-पुत्र के अपहरण के 2 आरोपी तेतुलमारी से गिरफ्तार
wpse_comments_template]