Govindpur : जेएलकेएम ने सात सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को गोविंदपुर अंचल कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इसमें सरकारी (गैर आबाद) जमीनों से अवैध कब्जा हटाने व नया प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला कुरची की जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग मुख्य है. धरना का नेतृत्व जेबीकेएसएस नेता अखलाक अंसारी व युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष कुश महतो कर रहे थे. मुखिया निमाई महतो व उप मुखिया चंडी महतो भी शामिल थे. धरना में स्कूली बच्चों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी भाग लिया.
वक्ताओं ने कहा नया प्राथमिक विद्यालय कुरची की 1.72 एकड़ जमीन पर भू-माफिया द्वारा कब्जा किया जा रहा है. उक्त सरकारी जमीन की अंचल कार्यालय ने रसीद भी काट दी है. कुश महतो ने कहा कि अंचल कार्यालय में जमीन मापी के नाम पर वसूली हो रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि दाखिल खारिज और ऑनलाइन के नाम पर जनता को दौड़ाने की प्रवृत्ति बंद नहीं हुई तो विधायक जयराम महतो के नेतृत्व में आंदोलन किया जाएगा. अखलाक अंसारी ने अंचल कार्यालय जमीन दलालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. धरना में सहदेव महतो, डिंपल चौबे, बलराम महतो, गौतम महतो, मंताज अंसारी आदि शामिल थे. सीओ धर्मेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि 25 वर्ष पूर्व सरकार ने एससी समुदाय को उक्त जमीन की बंदोबस्ती कर दी है. इससे अंचल कार्यालय का अब कोई लेना-देना नहीं है. जिसे बंदोबस्ती दी गई थी, उसने विद्यालय के लिए 30 डिसमिल जमीन छोड़ भी दी है.
यह भी पढ़ें : भारतीय सेना ने LoC पर सात पाकिस्तानी आतंकी घुसपैठियों को मार गिराया
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3