Dhanbad : धनबाद पुलिस ने अपहृत इंजीनियर रमन कुमार झा को मुक्त करा लिया है. वहीं, अपहरण का मुख्य साजिशकर्ता सौरभ सिंह को रांची से गिरफ्तार किया है. 29 जुलाई को इंजीनियर का धनबाद से अपहरण कर अपराधी उन्हें रांची ले गए थे. धनबाद पुलिस को इसकी सूचना सोमवार की शाम करीब साढ़े सात बजे मिली. बताया गया कि अपहरणकर्ता फिरौती की मांग कर रहे हैं. मामले की जानकारी एसएसपी एचपी जनार्दन को तुरंत दी गई. एसएसपी ने सिटी एसपी व डीएसपी विधि व्यवस्था के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. डीएसपी दीपक कुमार ने टीम को तकनीकी व अन्य सहायता उपलब्ध कराई. टीम ने मंगलवार को रमन कुमार झा को सकुशल मुक्त करा लिया. वहीं, अपहरणकर्ता व मुख्य साजिशकर्ता सौरभ सिंह को रांची से गिरफ्तार किया गया. सौरभ सिंह जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के बरिया रोड प्रगति मैदान का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से चार मोबाइल फोन, एक की-पैड मोबाइल और एक कार (नंबर जेएच01 ईएच-0883) जब्त किया है. उसे धनबाद लाने के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर बुधवार को जेल भेज दिया गया. इंजीनियर गौरव कुमार झा की लिखित शिकायत पर धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें : हजारीबाग : डीएसई आफिस में हाई वोल्टेज ड्रामा, गढ़वा से आये डीएसई आकाश कुमार ने स्वत: ग्रहण किया प्रभार
Leave a Reply