बंद माइंस में ब्लास्टिंग कर हो रहा कोयले का खनन
Katras : कोयला तस्करों की करतूत और भाटडीह ओपी पुलिस की चुप्पी से महुदा की मुरुलीडीह 13 नंबर बंद कोलियरी के निकट बसी आदिवासी बस्ती के लोगों की जान खतरे में है. अगर समय रहते शासन-प्रशासन सजग नहीं हुआ, तो दर्जनों आदिवासी परिवार मौत के मुहाने में जिंदा समा जाएंगे. मुरलीडीह कोलियरी की 13 नंबर इन्कलाइन वर्षों से बंद पड़ी है. अब यह कोयला तस्करों की काली कमाई का अड्डा बन चुकी है. तस्कर बंद माइंस को खोलकर अंदर मजदूरों को भेज कर ब्लास्टिंग करवाकर कोयले की कटाई करवा रहे हैं. ब्लास्टिंग के चलते रविवार से ही आदिवासी बस्ती की जमीन में दरारें पड़ रही हेँ. कई स्थानों पर गोफ भी बन गया है. बस्तीवासी दहशत में रातें गुजार रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर भाटडीह ओपी पुलिस मौन साधे हुए है. पुलिस की चुप्पी से तस्करों का मनोबल सातवें आसमान पर है. माइंस के अंदर हो रहे खनन व ब्लास्टिंग से दिन-प्रतिदिन गोफ व दरारों का दायरा बढ़ता जा रहा है.
सत्ता पक्ष का नेता है अवैध माइंस का मास्टरमाइंड
सत्ता पक्ष के नेता नकुल बाबा इस गोरख धंधे के मास्टरमाइंड बताए जाते हैं. इनके नेतृत्व में मुरलीडीह में अवैध उत्खनन का कार्य बड़े पैमाने पर चल रहा है. यहां से प्रतिदिन तीन-चार ट्रक कोयला टपया जा रहा है. स्थानीय पुलिस भी उनके अवैध साम्राज्य में हाथ डालने से कतराती है. हालांकि नकुल बाबा सभी को औकात अनुसार चढ़ावा भेज कर खुश रखने का प्रयास करते हैं.
थाना आ जाइए मिलकर बात करते हैं : ओपी प्रभारी
जब इस मामले में भाटडीह ओपी प्रभारी बाल मुकुंद सिंह से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने कहा कि आप थाना आ जाइए, मिलकर बात करते हैं. जब उनसे सवाल किया गया कि पुलिस अवैध माइनिंग की रोकथाम के लिए क्या कर रही है, तो उन्होंने कहा कि रोकथाम का प्रयास किया जा रहा है. बीसीसीएल की मदद से अवैध मुहानों की भराई की जा रही है. यह पूछे जाने पर कि अभी भी अनगिनत अवैध माइंस चल रही हैं, तो उन्होंने कहा कि बाकी डिटेल्स मिलकर बताएंगे. आप थाना आ जाइए यह कहते हुए उन्होंने फोन काट दिया.
यह भी पढ़ें : राज्यसभा में सीतारमण ने कहा, अग्निवीर योजना राष्ट्रीय हित में, इस पर राजनीति न करें…
Leave a Reply