2 माह बाद हुआ खुलासा, प्रेमी और उसका दोस्त गिरफ्तार
Maithon : गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के सियारकनाली में दो माह पहले रेलवे लाइन के समीप महिला की पत्थर से कूचकर हुई हत्या मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शहाबुद्दीन अंसारी व रब्बानी अंसारी को जेल भेज दिया गया. यह जानकारी निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने मैथन स्थित अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी. दोनों आरोपियों ने 2.26 लाख रुपए के लालच में महिला की हत्या कर दी थी.
एसडीपीओ ने बताया कि 23 मई को सियारकनाली रेलवे लाइन समीप महिला के बेहोशी की हालत में पड़ी होने की सूचना मिली थी. गलफरबाड़ी पुलिस ने उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया था, जहां तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई थी. काफी प्रयास के बाद महिला की पहचान कालूबथान निवासी अफसना खातून (32) के रूप में हुई थी. जांच-पड़ताल में पता चला कि अफसाना खातून तलाकशुदा थी. कालूबथान ओपी क्षेत्र के जयपुर गांव के शाहाबुद्दीन अंसारी के साथ उसका उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था.
महिला को पूर्व पति से हर्जाना के रूप में मिले थे रुपए
एसडीपीओ ने बताया कि अफसाना खातून को तलाकशुदा पति से हर्जाना के रूप में 2.26 लाख रुपए मिले थे. इसकी जानकारी उसके प्रेमी शहाबुद्दीन अंसारी को हो गई. इसके बाद उसने पैसे के लालच में अपने दोस्त रब्बानी अंसारी के साथ मिलकर अफसाना की हत्या कर दी. एक साजिश के तहत शहाबुद्दीन बाइक से अफसाना को लेकर सियारकनाली पहुंचा. वहां उसका दोस्त रब्बानी अंसारी पहले से मौजूद था. दोनों ने मिलकर अफसाना से 2.26 लाख रुपए छीन लिए और पत्थर से कूचकर उसे अधमरा कर दिया. उसे मरा समझकर रेलवे लाइन के किनारे छोड़कर दोनों भाग गए थे. फिर आपस में आधा-आधा पैसे बांट लिए थे. पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन और हत्याकांड में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया है. मामले के उदभेदन में चिरकुंडा सर्किल इंस्पेक्टर फागू होरो, गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी नीतीश कुमार, कुमारधुबी ओपी प्रभारी पंकज कुमार, पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात रंजन राय समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.
यह भी पढ़ें : नौकरी के आंकड़े कम करती जा रही है हेमंत सरकार, युवकों के साथ यह धोखा हैः बाबूलाल मरांडी
Leave a Reply