Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) राजकमल स्कूल सहित वंचितों के लिए एकल जैसी संस्था के संस्थापक मदन लाल अग्रवाला एक व्यक्ति नहीं संस्था थे. उन्होंने दर्जनों शैक्षणिक संस्थाएं शुरू की, जिनमें आज लाखों विद्यार्थी अध्ययन रत हैं. उक्त बातें राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने कहीं. वह मदन लाल अग्रवाल की जन्म शताब्दी जयंती को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में 18 स्कूल के 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इंडियन स्कूल की रिया कुमारी ने प्रथम, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद की आकृति सिन्हा एवं सरस्वती विद्या मंदिर सिनिडीह के अर्श वत्स ने द्वितीय और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर श्यामडीह की अंशिका एवं टाटा डीएवी की अदिति सिंह ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर उप प्राचार्य मनोज कुमार, प्रभारी कमलनयन, पार्थ सरकार सारथी, हिंदी के वरीय शिक्षक संत कुमार श्रीवास्तव, कल्याण नारायण पाठक, ज्योति बाला, अर्चना कुमारी उपस्थित थीं.




