Dhanbad : कोयलांचल के मौसम में उतार – चढ़ाव जारी है. गुरुवार को जहां तीखी धूप के बाद भी ठंडक बनी रही, वहीं शुक्रवार को उच्चतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम में 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होगी . सुबह देर तक कोहरा भी रह सकता है. ठंडी हवा चलने से शाम को ठंडक महसूस होगी . मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय है. फ़िलहाल साइक्लोनिक सर्कुलेशन का केंद्र बिंदु अफगानिस्तान है. अभी राज्य में इसका कोई असर नहीं होगा . साइक्लोन जैसे – जैसे राजस्थान की और बढ़ेगा, इसका असर धनबाद सहित राज्य के अन्य हिस्सों में होगा. 9 और 10 जनवरी को चक्रवाती बादल हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश करा सकते हैं . साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर 12 जनवरी तक रहेगा.
यह भी पढें : कोरोना के जोर पकड़ने से चिंता में पुजारी
[wpse_comments_template]