DHANBAD: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए झारखंड सरकार के मिनी लॉकडाउन को कुछ लोगों की लापरवाही से गंभीर चुनौती मिल रही है. कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए धनबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के जारी निर्देशों को शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में ठेंगा दिखाया गया. 16 जनवरी की रात उस होटल में एक ऐसी पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें भाग लेनेवाले लोगों के चेहरे पर न तो मास्क नजर आया और न सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिली.
धनबाद जिले के मटकुरिया स्थित होटल कोल कैपिटल में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने का काम हुआ. रविवार 16 जनवरी की देर रात तक डांस पार्टी चलती रही. नाचते-गाते-झूमते युवा-युवतियां मस्त थे, जबकि होटल प्रबंधन और मालिक लापरवाह नजर आए. इस पार्टी का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें साफ दिख रहा है कि उस रात कोरोना को आमंत्रण देने की सारी हरकतें परवान चढ़ती रहीं और होटल प्रबंधन सिर्फ अपनी कमाई का हिसाब लगाने में व्यस्त रहा.
धनबाद शहर की हृदयस्थली बैंकमोड़ स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल की 12 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की फेयरवेल पार्टी थी. यह पार्टी होटल कोल कैपिटल में आयोजित की गई थी. इस पार्टी में छात्र छात्राओं को नाचते-गाते देखा गया. भीड़ की परवाह किये बगैर लोग एक दूसरे से निकटता कायम करने में व्यस्त दिखे.

डांस और सिर्फ डांस. सोशल डिस्टेंसिंग का नामोनिशान तक नहीं, न किसी के चेहरे पर मास्क. वीडियो में दिख रहा ऐसा नजारा कोरोना काल में बरते जा रहे सारे एहतियात को ठेंगा दिखा रहा था. तस्वीरों में दिख रहा है कि पूरे समय होटल प्रबंधन लापरवाह बना रहा. इधर नाचती-गाती छात्र-छात्राओं की टोली मस्ती लूटती रही. डांस पार्टी में तेज म्यूजिक के आगे सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) भीख मांगती नजर आई तो बगैर मास्क चेहरे खिले-खिले दिखाई दिये.
धनबाद जिला प्रशासन के निर्देशों की खिल्लियां उड़ाती ऐसी पार्टी और भीड़ लाखों की जिंदगी खतरे में डाल सकती है. सरकार और स्थानीय प्रशासन जब सख्ती बरतने की बात कह रहे हों तो शहर के होटल में इस तरह की लापरवाही से किसका भला होगा, यह भली भांति समझा जा सकता है.


यह भी पढ़ें : धनबाद में 54 मिले संक्रमित, 101 हुए डिस्चार्ज
जब नेताओ की रैली में पार्टी के द्वारा लाखो की भीड़ बुलाई जा सकता है तो बच्चे पार्टियों में भाग क्यों नही ले सकते वो भी मात्र 50 या 100 की संख्या मव आपलोग जो ये न्यूज़ को दिखा रहे हो । रैली को क्यों नही दिखा रहे और न्यूज़ बना रहे हो । सामंता के साथ पत्रकारिता करो । क्या आपलोग को वहां सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ती नहीं दिखती। बस आम जनता की ही गलती दिखाते हो ।