Search

धनबाद :  विधायक राज सिन्हा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि

Dhanbadभारतीय">https://www.bjp.org/">भारतीय

जनता पार्टी के विधायक राज सिन्हा ने धनबाद के आवासीय कार्यालय में पंडित">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%A6%E0%A5%80%E0%A4%A8%E0%A4%A6%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B2_%E0%A4%89%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%AF">पंडित

दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनायी. विधायक ने दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

दीनदयाल ने अखंड भारत की की थी कल्पना

सिन्हा ने कहा कि स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारत के अंत्योदय योजना के सूत्रधार रहे हैं. उन्होंने अखंड भारत की कल्पना की थी. और हर गरीब लोगों के सुखद भविष्य की कामना भी की थी. इसे भी पढ़े: कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-fire-in-moving-car-people-broke-glass-and-pulled-out-unconscious-driver-sent-to-hospital/26206/">कोडरमा

: चलती कार में लगी आग, लोगों ने शीशा तोड़कर बेहोश चालक को निकाला बाहर, भेजा अस्पताल

महापुरुषों के विचारों को जीवन में लागू करना ही सच्ची श्रद्धांजलि

वर्तमान में सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं. ये पंडित दीनदयाल की नीति का ही परिणाम है. ऐसे महापुरुषों के विचारों को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए. हमारी तरफ से यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इसे भी पढ़े:पढ़िये,">https://lagatar.in/read-tmc-mp-mahua-moitras-speech-in-the-lok-sabha-which-has-created-uproar-in-the-ruling-party/26203/">पढ़िये,

TMC सांसद महुआ मोइत्रा का लोकसभा में दिया गया वह भाषण, जिसने सत्ता पक्ष में खलबली मचा रखी है

दीनदयाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिंतक और संगठनकर्ता

पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितंबर 1916 को मथुरा जिले के नगला चन्द्रभान ग्राम में हुआ था. उनकी मृत्यु 11 फरवरी 1968 को हुई थी. श्री उपाध्याय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिंतक और संगठनकर्ता थे. वे भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे . इसे भी पढ़े:सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-acb-raid-in-pf-office-head-clerk-arrested-taking-bribe/26186/">सरायकेला:

PF ऑफिस में ACB की छापेमारी, घूस लेते हेड क्लर्क गिरफ्तार

उपाध्याय समावेशित विचारधारा के थे समर्थक

उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा दी. वे समावेशित विचारधारा के समर्थक थे, जो एक मजबूत और सशक्त भारत चाहते थे. राजनीति के अतिरिक्त साहित्य में भी उनकी गहरी अभिरुचि थी. उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में कई लेख लिखे, जो विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए.

आगरा के सेंट जॉन्स कालेज से पूरी की एमए की पढ़ाई

1937 में पिलानी से इंटर की पढ़ाई पूरी की. इंटर की परीक्षा में वे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए थे. 1939 में कानपुर के सनातन धर्म कालेज से बीए की पढ़ाई पूरी की और प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. सेंट जॉन्स कालेज, आगरा से उन्होंने अंग्रेजी से एमए किया और प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. इसे भी पढ़े:पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-governor-said-in-india-today-conclave-emergency-situation-in-the-state-media-bureaucracy-are-all-scared/26171/">पश्चिम

बंगाल के राज्यपाल इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोले, राज्य में इमरजेंसी के हालात, मीडिया, ब्यूरोक्रेसी सभी डरे हुए हैं  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp