Tundi: पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय लटानी में मंगलवार 18 अप्रैल को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक 120 छात्र एवं छात्राओं को एमआर का टीका दिया गया. इस मौके पर एएनएम नोबिता राय, सुपर वाइजर सुजीत कुमार, सेविका नमिता रानी चांद, सेविका नमिता दास, सहिया शिवानी चंद्रा व शिक्षिका कनक लता मुर्मू मौजूद थी.? सुपर वाइजर सुजीत कुमार ने एमआर वैक्सीन के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
कहा यह टीका खसरा (rubeola) को रोकने और उससे लड़ने में मदद करता है. यह रोग बच्चों में आमतौर पर होता है. खसरा वायरस के कारण होता है, जिससे मृत्यु भी हो सकती है. इस दवा के विकास के साथ बीमारी को काफी हद तक नियंत्रित किया गया है.
Leave a Reply