Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) नगर निगम की टीम ने बुधवार को सिटी सेंटर के आगे अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को हटाया. बिल्डिंग के बेसमेंट में आने जाने वाले रास्ते में बाम्बे स्वीट द्वारा बनाये गए किचन को जेसीबी से तोडा गया. अभियान का नेतृत्व कर रहे नगर आयुक्त ने रिलायंस मार्ट के संचालक से 5 लाख रुपया वसूलने का आदेश दिया. हालांकि माफ़ी मांगने और गलियारे से सामान हटाने की बात पर संचालक को रियायत दे दी गई.
इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी मो अनीस ने बताया कि सिटी के बेसमेंट में आने जाने वाले रास्ते को अतिक्रमण कर कई प्रतिष्ठान अपनी दुकानदारी कर रहे थे. करीब आधा दर्ज़न दुकान के आगे अतिक्रमण को हटाया गया है. साथ ही सड़क किनारे अतिक्रमण कर स्थायी रूप से बनाई गई दुकान के स्ट्रक्चर को भी तोड़ा गया है. चेतावनी दी गई है कि दुबारा अतिक्रमण करने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी वसूला जाएगा.