Sindri : बढ़ती अपराधिक घटनाओं के बीच 23 पंचायतों में विधि व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी उठाने वाले बलियापुर थाने में उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे का अभाव चिंता और आश्चर्य पैदा करनेवाला है. एक दो लगे भी हैं तो वह मरम्मत के अभाव में अरसे से बंद पड़े हैं. इधर थाना में लगातार अच्छे बुरे सहित हर किस्म के लोगों का आना जाना लगा रहता है.
अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. परंतु बलियापुर थाना में वर्तमान पदाधिकारियों द्वारा नए सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात तो दूर. खराब पड़े कैमरे को भी ठीक नहीं कराया जा रहा है. इस सवाल पर बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य कमियों की लिखित सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है. फंड आने पर कैमरे लगा दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : स्वच्छता सर्वेक्षण में धनबाद को छठा स्थान मिलने से कांग्रेस भी खुश
[wpse_comments_template]