Dhanbad : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए सोमवार 18 अप्रैल को विभिन्न पदों के कुल 28 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया. नामांकन दायर करनेवालों में 13 महिला व 15 अन्य लोग शामिल हैं. वार्ड सदस्य के लिए तोपचांची प्रखंड में 4 महिला व तीन अन्य, टुंडी में एक महिला तथा पूर्वी टुंडी में दो महिला व पांच अन्य ने नामांकन दाखिल किया.

मुखिया के पद के लिए तोपचांची में दो महिला व एक अन्य, टुंडी में एक महिला व तीन अन्य तथा पूर्वी टुंडी में एक महिला ने नामांकन दाखिल किया. पंचायत समिति सदस्य के लिए तोपचांची में दो अन्य के साथ एक महिला व टुंडी में एक अन्य तथा पूर्वी टुंडी में एक महिला ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
जिप के लिये 23 और पंसस के लिए 80 ने खरीदा फॉर्म
सोमवार को जिला परिषद सदस्य के 23, पंचायत समिति सदस्य के लिए 80 नामांकन फॉर्म खरीदा गया. जिला परिषद सदस्य के लिए तोपचांची से 12 महिला, 5 पुरुष, टुंडी से 3 महिला तथा पूर्वी टुंडी से 3 महिलाओं ने नामांकन पत्र खरीदा. पंचायत समिति सदस्य के लिए तोपचांची से 31 महिला, 20 पुरुष, टुंडी से 6 महिला व 12 पुरुष तथा पूर्वी टुंडी से 5 महिला एवं 6 पुरुष ने नामांकन फॉर्म खरीदे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बीएड फीस विवाद में नहीं हुई कार्रवाई, मिला सिर्फ आश्वासन


