Nirsa/Maithon : कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने मंगलवार की शाम मानव श्रृंखला बनाकर कैंडल मार्च निकाला. मानव श्रुंखला में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, भारत की जनवादी नौजवान सभा व मैथन हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, नर्सेस, बैंक कर्मी स्कूली बच्चे, मैथन नागरिक समाज सहित अन्य संगठनों के लोग शामिल थे. लोग घटना में शामिल दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे. मैथन हॉस्पिटल गेट से काली पहाड़ी मोड़ तक व काली पहाड़ी मोड़ से मैथन मेन गेट तक जुलूस व मानव श्रृंखला में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. अंत में सभा कर कोलकता कांड की कड़ी निंदा की गई. सभा को डॉ रामजी द्विवेदी, डीवीसी वर्किंग वोमैन की दीपा विश्वास, नौजवान सभा की सुमोना लाहिड़ी, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की कुमारी सपना, मैथन नागरिक समाज के पुलक राय, सीनियर सिटीजन फ़ोरम के संतोष घोष ने संबोधित किया.
यह भी पढ़ें : रांची: डायन बिसाही के आरोप में महिला की हत्या, सभी आरोपी फरार
Leave a Reply