
Putki : पुटकी (Putki) अलकुसा स्थित यूसीसी आउटसोर्सिंग कंपनी में रात्रि पाली में तैनात सुपरवाइजर सुमंतो दास पर कोयला चोरों ने अचानक हमला कर जख्मी कर दिया. हमलावर आधा दर्जन की संख्या में थे, जिन्होंने मशीन पर पत्थरबाजी कर काम बंद करा दिया. मशीन को जलाने का प्रयास भी किया. आउटसोर्सिंग कम्पनी के श्रमिकों को एकजुट हो विरोध करता देख कोयला चोर भाग निकले. आउटसोर्सिंग कर्मी सुमंतो दास ने केंदुआडीह थाना में लिखित शिकायत की है.
रात करीब 11 बजे हथियारों से लैस नकाबपोश चोर खदान में घुस गए. सभी हथियार लहरा रहे थे. कोयला चोरों ने गाली-गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी. मशीनों पर पत्थरबाजी कर उसे जलाने का प्रयास किया. घटना से कर्मियो में भय का माहौल है. चोरों की पिटाई से सुमंतो दास के चेहरे पर व उंगली में चोट आयी है. उसने राजेश चौहान,लक्ष्मी चौहान व राजेश विश्वकर्मा नामक व्यक्ति पर कोयला चोरी मे सक्रिय रहने का आरोप लगाया है. उसने सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कुसुंडा एरिया के जीएम,सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट, न्यू गोधर कुसुंडा कोलियरी पीओ को भी पत्र लिखा है.