Search

धनबाद: चिरकुंडा में स्कूल में फीस को लेकर अभिभावकों में आक्रोश

Dhanbad: धनबाद के चिरकुंडा थाना क्षेत्र स्थित एसजीडी मॉडर्न स्कूल परिसर में अभिभावकों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. उन्होंने बच्चों की फीस जमा करने में हुए देरी के कारण स्कूल प्रबंधन पर अभद्र टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया. हंगामा की सूचना मिलते ही चिरकुंडा पुलिस दल बल के साथ स्कूल पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद अभिभावकों को समझाबुझा कर हंगामे को शांत कराया गया. हंगामा कर रहे अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधक द्वारा पूर्व में यह कहा गया था कि किस्त के रूप में बच्चों का मासिक शुल्क जमा किया जा सकता है. लेकिन जब अभिभावक मंगलवार को बुकलेट लेने के लिए स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन की ओर से कहा गया कि बिना पूरी फीस जमा किये बुकलेट नहीं दिया जाएगा. इस कारण अभिभावक आक्रोशित हो गए और स्कूल में हंगामा करने लगे. इसे भी देखें- यही नही विरोध करने पर स्कूल प्रबंधन ने महिला अभिभावकों के ऊपर अभद्र टिप्पणी भी की. दूसरी ओरन इस मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन ने खुद को पाक-साफ बताया. कहा कि स्कूल प्रबंधन के द्वारा कोई अभद्र टिप्पणी नही की गई है. सारे आरोप गलत हैं. कहा कि अभद्र टिपणी अभिभावकों के द्वारा ही की गयी है. इसे भी पढ़ें-धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-minor-niece-accused-of-molesting-rape-case-registered/19024/">धनबाद:

नाबालिग भांजी ने मामा पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp