Maithon : विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने व लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए मैथन पुलिस ने बुधवार को डीवीसी कैंप के सीआईएसएफ जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला. मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन के नेतृत्व में फ्लैग मार्च ने मैथन के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया. ओपी प्रभारी ने लोगों से दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में 20 नवंबर को होने वाले मतदान में भाग लेने की अपील की. कहा कि अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और जागरूक नागरिक होने का परिचय दें.
यह भी पढ़ें : धनबाद : चिरकुंडा चेकपोस्ट पर वाहन से 86 हजार रुपए जब्त
[wpse_comments_template]