पुलिसकर्मी ने घंटेभर में खोजा पर्स, युवती के घर पहुंचाया [caption id="attachment_26196" align="aligncenter" width="600"]
alt="पुलिस ने दो युवकों को बेरहमी से पीटा, घायल युवक अस्पताल में भर्ती" width="600" height="400" /> पुलिस ने दो युवकों को बेरहमी से पीटा, घायल युवक अस्पताल में भर्ती[/caption]
क्या हुआ घटनाक्रम ?
घायल युवक ने मीडिया को बताया कि, बीती रात बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र में सड़क के किनारे अपनी स्विफ्ट कार को लगा कर खड़ा था. इसी दौरान बोर्रागढ़ ओपी की गश्ती गाड़ी पहुंची और गाड़ी साइड करने को कहा. जिस पर हमने पुलिस को बताया कि, गाड़ी का ड्राइवर नाश्ता करने गया है. ड्राइवर आते ही गाड़ी साइड कर देंगा. बस इतनी सी बात को लेकर गश्ती दल में मौजूद पुलिसकर्मियों को गुस्सा आ गया. और हमें बुरी तरह पीटा गया. मारपीट के बाद पुलिस ने उन्हें गश्ती दल की गाड़ी में बैठाकर बोर्रागढ़ ओपी ले गए. युवकों का आरोप है कि उन्हें ओपी में भी पीटा गया. साथ ही ओपी में मौजूद एक पुलिसकर्मी ने हमारे जेब से आधार कार्ड और 3,500 रुपये निकाल लिया. इसके बाद धमकी देते हुए पुलिसकर्मी ने कहा कि, चुपचाप घर चले जाओ वरना जिंदगी बर्बाद कर देंगे. वहीं उपेंद्र के साथ मौजूद उसका भाई निखिल कुमार का आरोप है कि उसे भी पुलिस ने जमकर पीटा और जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी. घटना के बाद दोनों युवक धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती हैं. जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-encounter-between-police-and-naxalites-two-policemen-shot/26068/">बोकारो: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो पुलिसकर्मियों को लगी गोली

Leave a Comment