Jharia : झरिया (Jharia) जोरापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा पुटकी मार्ग अम्बेडकर चौक के निकट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के कैश बॉक्स चोरी मामले में मंगलवार 29 नवंबर को ईपीएस के एजेंसी के कानूनी सलाहकार संतोष सिंह ने जोरापोखर थाना में मामला दर्ज कराया है. श्री सिंह ने बताया कि सोमवार को बैंक के एटीएम में रखा 18 लाख 78 हजार 500 रुपये सहित मशीन को चोर उखाड़ कर ले गए. जोड़ापोखर पुलिस मामला दर्ज कर अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. अभी तक अपराधियों का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है.
कम्पनी के झारखंड प्रदेश प्रभारी मिथिलेश शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी 20 नवंबर को छिपकिली घुसने पर शार्ट सर्किट के कारण खराब हो गया था. गार्ड रखने का कोई प्रावधान नहीं है. इसलिए एटीएम पर गार्ड की व्यवस्था नहीं की गई है. आर बी आई के निर्देश पर अधिक पैसा एटीएम में रखना जरूरी है. कानूनी सलाहकार संतोष सिंह ने बताया है कि आरबीआई गवर्नर ने सभी को निर्देश दिया है कि एटीएम में गाहको को कभी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए कि पैसा नहीं है. वरना बैक से 7 हजार रुपए पेनाल्टी वसूला जाएगा. पर्ब के दिनों में एटीएम में पैसा रहने के बाद भी शनिवार को साढ़े दस लाख रुपए डाले गए हैं.