जवानों को देख तस्कर भागे
Dhanbad: धनबाद में CISF और पुलिस ने अवैध कोयला जब्त किया. यह मामला जिले के अलकडीहा स्थित लोदना क्षेत्र का है. सीआईएसएफ और लोदना पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त रूप से छापेमारी कर 11 साइकिल सहित लगभग 4 टन अवैध कोयला जब्त किया. इसकी कीमत लगभग 10 हजार रुपये बताई जाती है.
11 साइकिल बरामद
सीआईएसएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में कोयले की तस्करी होती है. जवानों ने अपने क्यूआरटी पार्टी के साथ वहां पहुंचकर देखा कि साइकिल में कोयला लोड है. जवानों को देखते ही कोयला चोर भाग गए. तब पुलिस ने कोयला और साइकिल को जब्त कर लिया. सभी 11 साइकिल लोदना थाना प्रभारी को सौंप दिया गया. जबकि कोयला को नॉर्थ साउथ तीसरी परियोजना प्रबंधन के हवाले कर दिया गया.
छापेमारी टीम में कंपनी कमांडर के देवनाथ पोस्ट कमांडर एएसआई एक्स बाबा और क्राइम विभाग के लोग मौजूद थे. कुछ लोगों का कहना है कि तस्कर यहां कोयला तस्करी कर जमा करते है. बाद में उसे बाहर भेज देते हैं. पुलिस और CISF के संयुक्त प्रयास से तस्करों के मंसूबे नाकाम हो गये.