Putki : सशस्त्र अपराधियों ने कच्छी बलिहारी 10/12 पिट कोलियरी के चानक पर हमला बोलकर करीब दो लाख रुपए की संपत्ति लूट ली. घटना 28 नवंबर देर रात की है. अपराधी 20 से ज्यादा की संख्या में थे. इनमें कई पिस्टल व पारंपरिक हथियारों से लैस थे. कुछ ने अपना चेहरा ढक रखा था. रात करीब डेढ़ बजे अचानक लुटेरे कोलियरी परिसर में घुसे और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को धमकाकर चुप रहने को कहा. इसके बाद लुटेरों ने कोलियरी गोदाम का ताला तोड़ पुराने मोटर, पार्ट्स व अन्य लौह सामग्री लूट ले गए. करीब एक घंटे तक कोलियरी परिसर में लूटपाट मचाई.

ज्ञात हो कि कच्छी बलिहारी कोलियरी पुटकी-भागा सड़क के किनारे है. वहां से पुटकी थाने की पेट्रोलिंग टीम भी गुजरती है. इसके बावजूद लुटरे घटना को अंजाम देने में सफल रहे. कोलियरी के इंजीनियर रवींन्द्र शर्मा ने बताया कि लूट के बाद गोदाम को सील कर दिया गया है. उन्होंने मात्र 35 हजार रुपये की सम्पत्ति लूटे जाने की बात कही है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : आरएनएसएम क्रिकेट एकेडमी निरसा ने चास क्रिकेट कोचिंग को 85 रन से हराया


