मोदीडीह कोलियरी की घटना, महिलाओं ने जमकर किया बवाल
Katras : बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र की मोदीडीह कोलियरी में संचालित हिलटाप आउटसोर्सिंग कंपनी के छह/दस पैच में गुरुवार को ब्लास्टिंग के लिए ड्रिल किया जा रहा था. स्थानीय महिलाओं ने ड्रिल करने का विरोध किया और पुनर्वास की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान एक महिला बिंदु देवी बेहोश हो गई. इसके बाद महिलाएं उग्र हो गई. खबर पाकर जोगता थाना पुलिस तथा सीआईएसएफ जवान मौके पर पहुंचे और आक्रोशित महिलाओं को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, पर वे अपनी मांग पर डटी रहीं. बेहोश महिला को एंबुलेंस से लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल धनबाद भेज दिया गया. इधर महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया और ड्रिल मशीन को वापस ले जाने की मांग पर अड़ी रहीं. प्रबंधन द्वारा ड्रिल मशीन हटवाने के बाद ही महिलाएं मानीं. उनका कहना था कि बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी उनलोगों को जबरन हटाने के लिए दबाव बना रहे हैं. उनलोगों ने कहा कि हमलोगों को शीघ्र तेतुलमारी में चिह्नित आवास में शिफ्ट कराया जाए.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि ब्लास्टिंग के लिए उक्त पैच में ड्रिल मशीन लगाई गई थी. सूचना मिलते ही मोदीडीह छह/दस मोहल्ले की महिलाएं विरोध पर उतर आईं. उनका कहना था कि अगर मोहल्ले के बगल में ब्लास्टिंग होगी, तो आवास में दरार पड़ जाएगी. इस बीच ड्रिल मशीन से निकलने वाले पत्थर की डस्ट से वहां अफरातफरी मच गई. महिलाएं इधर-उधर भागने लगीं, जिससे बिंदु देवी नामक महिला बेहोश होकर मशीन के पास गिर गई.
यह भी पढ़ें : धनबाद : सांसद के खिलाफ गवाही देने गया पति तो ढुल्लू समर्थकों ने पत्नी व बेटी को किया अधमरा
Leave a Reply