Dhanbad : जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजा कुमार के नेतृत्व में फूड शेफ्टी विभाग की टीम ने शनिवार को धनबाद के 8 लेन सड़क स्थित न्यू मुंबई स्वीट्स दुकान में छापेमारी की. दुकान में एक्सपायरी ब्रेड, स्लाइस, पिज्जा, कुकीज व अन्य सामग्री मिली, जिसे फूड सेफ्टी ऑफिसर ने जब्त कर ली है. इसके अलावा कई अन्य सामग्री के सैंपल भी साथ ले गए. जिसे जांच के लिए रांची लैब भेजा जाएगा. गड़बड़ियों के लिए फूड सेफ्टी ऑफिसर ने दुकान पर 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया है. दुकान में छापेमारी फूड सेफ्टी कमिश्नर व सिविल सर्जन के आदेश पर की गई. दरअसल, विभाग को एक शिकायत मिली थी, जिसमें प्रीतम नामक एक शख्स ने आरोप लगाया था कि स्पेशल थाली में उन्हें भोजन के दौरान कीड़ा मिला था, जिसकी शिकायत उसने विभाग से की थी.
फूड सेफ्टी ऑफिसर राजा कुमार ने बताया कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मिठाई दुकान में जांच-पड़ताल की गई. दुकान से सैंपल लिए गए हैं. कुछ एक्सपायरी ब्रेड्स व अन्य सामग्री भी जब्त की गई हैं. अगर रेस्टोरेंट की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ, तो उसे सील कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : धनबाद : राजकमल स्कूल में पुलिस की पाठशाला, एसएसपी ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ
Leave a Reply