Nirsa Bazar : ईसीएल मुगमा क्षेत्र की बैजना कोलियरी के खुसरी ओसीपी में रैयतों ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को धरना–प्रदर्शन किया. सूचना मिलते ही ओसीपी प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे रैयतों व ग्रामीणों से वार्ता की. प्रबंधन ने मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. रैयतों की मांगों में रोड सेल मजदूरों को 11वें वेज बोर्ड के अनुसार मजदूरी देने, बिना अनुमति के पेड़ काटना बंद करने, ओसीपी के चारों ओर तार से घेराबंदी करने, बासुदेवपुर व खुसरी पथ में कटाई कार्य बंद करने, कांटाघर को दूसरे जगह ले जाने, डीजीएमएस की अनुमति से ही ब्लास्टिंग करने, रास्ते में लाइटिगं की व्यवस्था, खुसरी गांव में बिजली, पानी की व्यवस्था समेत स्वास्थ सुविधा बेरोजगारों को नियोजन देने की मांग शामिल हैं. मौके पर निरसा की पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, पीएन राय, असीम भट्टाचार्य, ललन पांडेय, बापी दास, विजय राय, बामापद मोदक, सुरेश रविदास, अशोक मंडल, अर्जुन भुईयां, सुरेश भुईयां, अशोक क्षेत्रपाल, साधन रवानी, मोनिका भगति, सावित्री भईयाइन, सीता भईयाइन, ललिता भईयाइन सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : राधाकृष्ण किशोर सबसे उम्रदराज और शिल्पी सबसे युवा मंत्री