Dhanbad : राजपूत करणी सेना की धनबाद (Dhanbad) इकाई ने 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती शौर्य दिवस के रूप में मनाई. हीरक रोड में गोल बिल्डिंग के पास वीर महाराणा प्रताप चौक पहुंचकर वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. वातावरण महाराणा प्रताप अमर रहें, जय भवानी के नारे से गूंजता रहा.
राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रशासन ने गोल बिल्डिंग चौक को वीर महाराणा प्रताप चौक घोषित किया है. अब चौक पर महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी. कार्यक्रम में प्रमोद सिंह, नीरज सिंह सिकरवार, सूरज सिंह, बजरंगी सिंह समेत दर्जनों लोग शरीक हुए.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कंपनी का काम रोकने के विरोध में भाजपा का लोदना एरिया ऑफिस के पास प्रदर्शन
Leave a Reply