बाघमारा विधायक ढुल्लू पर लगाया जमीन हड़पने का आरोप
Katras/Barora : बाघमारा के चिटाही स्थित रामराज मंदिर परिसर में शुक्रवार को रैयत अशोक महतो ने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. लेकिन वहां मौजूद पुलिस के जवानों व स्थानीय लोगों ने विफल कर दिया. मंदिर कमेटी के लोगों ने उसके हाथ से माचिस छीन कर उसे आत्मदाह करने से रोका. साथ ही परिवार वालों को भी समझा-बुझा कर शांत कराया. अशोक महतो ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर रैयती जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. इस दौरान करीब चार घंटे तक मंदिर परिसर में अफरातफरी का माहौल बना रहा.
अशोक महतो ने बताया कि वह पहले से ही मंदिर से लगभग 50 फीट की दूरी पर इडली-डोसा आदि बेचने का काम कर रहा है. 22 जनवरी को आयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा उत्सव के नाम पर विधायक ढुल्लू महतो ने साजिश के तहत उसकी दुकान हटवा दी. सुबह-सुबह जब वह घर पर इडली बना रहा था, तो किसी ने बताया कि दुकान तोड़ी जा रही है. जब दुकान पर पहुंचा तो देखा कि विधायक के आदमी दुकान में तोड़फोड़ कर रहे हैं. ताला भी तोड़ दिया है. उसके विरोध करने पर भी वे लाेग नहीं माने. उसने आरोप लगाया कि विधायक उसकी जमीन हड़पना चाहते हैं. अंत में तंग आकर उसने आत्मदाह की कोशिश की.
मंदिर के लिए भी अशोक ने दी थी 13 डिसमिल जमीन
अशोक ने आरोप लगाया कि विधायक ढुल्लू महतो राम मंदिर के आसपास के सभी रैयतों की जमीन हड़पना चाहते हैं. मंदिर के निर्माण में उसने (अशोक) भी 13 डिसमिल जमीन दी है, उसका कोई मुआवजा नहीं मिला है, जबकि मंदिर में प्रति माह करीब 15 लाख रुपये की आमदनी होती है. इधर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि 22 जनवरी को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रामराज मंदिर में भी भव्य आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है. जिसके आलोक में मंदिर के सामने की दुकानाें को निवेदन पूर्वक हटाने का आग्रह किया गया है. कार्यक्रम के बाद दुकानों को लेकर सीओ एवं दुकानदारों के बीच एक बैठक की जाएगी. बैठक में जो भी निर्णय होगा मंदिर कमेटी उसका पालन करेगी.
बरोरा थानेदार लिखित आश्वासन के बाद मामला सुलझा
मामले की जानकारी मिलने पर बरोरा थानेदार नंदू पाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. दुकानदार अशोक महतो के परिजनों को समझाने का प्रयास किया. कहा कि 22 जनवरी के कार्यक्रम के बाद दुकान पुनः उसी स्थान पर लगवा दी जाएंगी. लेकिन दुकानदार अशोक महतो व उसके परिजन इसी बात की गारंटी के लिए लिखित रूप से मांग कर रहे थे. थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी ग्रामीण एसपी को दूरभाष पर दी. एसपी ने दूरभाष पर दुकानदार अशोक से बातचीत की. बाद में बरोरा थाना प्रभारी ने मंदिर कमेटी की ओर से दिए गए पत्र में ही लिखा कि 24 जनवरी को पुन: इसी स्थान पर दुकान लगवा देंगे. इसके बाद मामला शांत हुआ.
यह भी पढ़ें : धनबाद : सेल चासनाला प्रबंधन व ग्रामीणों के बीच वार्ता विफल
Leave a Reply