Topchanchi : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) के अध्यक्ष जयराम महतो की राजनीतिक पार्टी का चुनाव आयोग में पंजीकरण हो गया है. आयोग ने पार्टी का नाम झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा रखने की मंजूरी दी है. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे जयराम महतो का संगठन अब राजनीतिक हो गया है. आयोग ने उनकी पार्टी जेएलकेएम को मान्यता दे दी है. जयराम महतो ने मंगलवार को जेबीकेएसएस और जेएलकेएम की सेंट्रल वर्किंग कमेटी का गठन किया था. लोकसभा चुनाव के दौरान भी जयराम महतो ने झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के बैनर तले उम्मीदवार खड़े किए थे, लेकिन चुनाव आयोग में पंजीकरण नहीं होने के चलते उन्हें निर्दलीय मैदान में उतरना पड़ा था. झारखंड विधानसभा चुनाव नजदीक है. जयराम महतो विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से अपने प्रत्याशी उतारने के की तैयारी में लगे हैं. अब वह विधानसभा चुनाव झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के बैनर तले लडेंगे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कोरोना से मृत कोयला कर्मियों के अनाथ बच्चों को कोल इंडिया का ‘आशीष
Leave a Reply