Nirsa: निरसा (Nirsa) सुड़ी समाज की 23 मार्च को धनबाद में आयोजित महाधिवेशन में भाग लेने के लिए कलियासोल प्रखंड सचिवालय से रैली के रूप में समाज के लोग रवाना हुए. नेतृत्व प्रोफेसर डॉक्टर माधव मंडल ने किया. उन्होंने कहा कि उत्थान के लिए समाज को एकत्रित करना जरूरी है. जब तक संगठित नहीं होंगे, तब तक आर्थिक व समाजिक विकास संभव नहीं है. हक व अधिकार के लिए अपनी आवाज को बुलंद करना ही होगा. क्योंकि अधिकार मांगने से नहीं आवाज बुलंद करने से ही मिलेगा. जब तक संगठित नहीं होंगे तब तक हम उपेक्षित ही रहेंगे. रैली में बबलू मंडल, प्रदीप मंडल, देवाशीष मंडल के अलावा समाज के अन्य लोग शामिल थे.
Subscribe
Login
0 Comments