Dhanbad : जोरापोखर थाना क्षेत्र के बरारी 7 नंबर की 16 वर्षीया छात्रा की हत्या के विरोध में परिजनों व उग्र स्थानीय लोगों ने मंगलवार, 29 मार्च की शाम जोरापोखर थाना के समीप झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस शाम से ही लोगों को समझा रही थी. लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. अंतत: पुलिस ने सड़क जाम किए बैठे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया. दूसरी ओर से भी लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. इससे वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. सड़क रण क्षेत्र में तब्दील हो गई. इसमें दर्जनों लोग घायल हुए हैं. कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं. जोरापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह को भी चोट लगी है.
स्थिति तनावपूर्ण
फिलहाल वहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. जोरापोखर पुलिस का कहना है कि कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद भी लोग सड़क जाम से नहीं हट रहे थे. लोगों के उग्र होने के बाद ही लाठीचार्ज करना पड़ा. लोगों की मांग थी कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए इसके बाद ही सड़क जाम से हम लोग हटेंगे.
26 मार्च से लापता थी छात्रा
बता दें कि बरारी सात नंबर निवासी 16 वर्षीया छात्रा बीते शनिवार, 26 मार्च से लापता थी. उसका शव बरारी एक नंबर लंका नगरी छठ तालाब में मिला. छात्रा के चेहरा तेजाब से जलाया हुआ प्रतीत हो रहा था. आशंका व्यतीत की कि गला घोंट कर और तेजाब डाल कर उसकी हत्या की गई हैं. परिजनों ने रिश्तेदार पर ही हत्या का आरोप लगाया है और उसकी गिरफ्तारी कर कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें: धनबाद : 7 दिन बाद अश्मित के घर पहुंचा स्कूल प्रबंधन, परिजनों से की मुलाकात
[wpse_comments_template]