Maithan : मैथन (Maithan) बीसीसीएल सीवी एरिया 12 के बुटबाड़ी ईको पार्क में 20 अप्रैल गुरुवार की रात करीब बारह बजे केबल लुटेरों ने सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया. लुटेरे पेयजलापूर्ति के लिए लगाये गये ट्रांसफार्मर को खोलकर उसमें से तांबा, पीतल आदि कीमती धातु निकाल कर ले गये, जिससे पूरे इलाके की बिजली बंद हो गई. 21 अप्रैल शुक्रवार को चांच, बुटबाड़ी, बाबूडंगाल, बह्मस्थान आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति ठप हो गई है. लगभग दस हजार की आबादी को इस भीषण गर्मी में पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है.
ड्यूटी पर तैनात कोल वाशरी के सुरक्षाकर्मी संतोष महतो एवं नुनूबाबू सिंह ने बताया कि केबल लुटेरों ने रात करीब बारह बजे अचानक धावा बोलकर उनलोगों को कब्जे में ले लिया. मोबाइल फोन छीन लिया. इसके बाद एक कमरे में बंद कर दिया और धमकी दी कि यदि हल्ला मचाया तो बम से जान मार देंगे. बताया कि लुटेरों की संख्या दस से अधिक थी. बंधक बनाने के बाद आराम से केबल लुटेरों ने ट्रांसफार्मर खोला और तांबा, पीतल आदि कीमती धातु निकाल कर चलते बने. ट्रांसफार्मर को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और जहां-तहां केबल काट दिया. बताया जाता है कि केबल लुटेरे करीब दो घंटे तक यह सब करते रहे, मगर न सीआईएसएफ, पुलिस और न ही बीसीसीएल के सुरक्षाकर्मी वहां रात्रि गश्ती में पहुंचे. ज्ञात हो कि विगत 22 जनवरी को भी केबल लुटेरों ने यहां धावा बोला था. हालांकि उस समय वे अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाये थे.
Leave a Reply