Barwaadda (Dhanbad) : बरवाअड्डा के किसान चौक के समीप अपराधियों ने दुकान बंद कर घर लौट रहे दुकानदार और उसके कर्मचारी से लूटपाट की. अपराधियों ने दुकानदार को हथियार का भय दिखाकर 50 हजार रुपए नकद और मोबाइल छीन लिया और भाग निकले. घटना शनिवार रात की है. बताया गया कि किसान चौक पर बड़ा जमुआ रोड स्थित जनरल स्टोर के संचालक पलटन महतो और उनका कर्मचारी शनिवार की रात दुकान बंद कर पैदल ही घर लौट रहे थे. दुकान से कुछ ही दूरी पर पुलिया के पास घात लगाए तीन अपराधियों ने दोनों को पकड़ लिया. इनमें से एक पिस्टल का भय दिखाकर गाली-गलौज करते हुए पलटन के हाथ से थैला छीनने लगे. विरोध करने पर उसने जान से मारने धमकी दी और पिस्टल के बट से मुंह पर वार कर थैला छीन लिया. कर्मचारी का मोबाइल फोन भी छीन लिया. इसके बाद तीनों अपराधी बाइक पर सवार होकर जीटी रोड की ओर भाग निकले. पलटन महतो ने बताया कि थैले में 50 हजार रुपए नकद और कुछ कागजात थे. इस संबंध में दुकानदार ने बरवाअड्डा थाना में घटना को लिखित सूचना देकर लुटेरों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : हेमंत सरकार में हत्या, लूट, रंगदारी की घटनाएं बढ़ीं- अपर्णा
Leave a Reply