Putki : डीएवी पब्लिक स्कूल, मुनिडीह के बच्चों ने 25 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय नारी हिंसा उन्मूलन दिवस मनाया. विद्यार्थियों ने मुनिडीह, पुटकी व आसपास के क्षेत्रों में रैली निकालकर महिला हिंसा का विरोध किया. साथ ही लोगों खासकर महिलाओं को उनके साथ होने वाली हिंसा के प्रति जागरूक किया. रैली में स्कूल के क़रीब 200 छात्र-छात्राएं व शिक्षक शामिल थे.
स्कूल के प्राचार्य एमपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली पुटकी थाना मोड़, पुटकी बाजार, प्रभु महतो चौक तक गई. पुटकी मोड़ पर विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन कर समाज के लोगों को महिलाओं के साथ हो रहे अपराध के प्रति जागरूक किया. रैली का नेतृत्व शिक्षक जेपी महतो, राकेश वर्मा, प्रशांत दुबे, जीतेंद्र, लक्ष्मण पाण्डेय, नूतन कुमारी, मेघा पराशर, कुसुम, शोभा, रंजीता समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं कर रहे थे. इससे पूर्व प्राचार्य एमपी सिंह ने असेंबली में बच्चों को नारी हिंसा उन्मूलन दिवस के बारें में जानकारी दी. उन्होंने छात्र-छात्राओं को सजग व सुरक्षित रहने के बारे में भी बताया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : जीएनएम हाई स्कूल कतरास में लगा मतदाता जागरूकता शिविर
