Maithan : मैथन (Maithan) केन्द्रीय विद्यालय, मैथन में स्काउट एवं गाइड की पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा 2022 का आयोजन किया गया है. इस जांच परीक्षा में सफल होने वाले स्काउट्स राष्ट्रपति पुरस्कार जांच परीक्षा में भाग लेंगे. जांच परीक्षा में रांची सम्भाग के 15 विद्यालय से कुल 58 स्काउट्स भाग ले रहे हैं.
राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि सीआईएसएफ मैथन यूनिट के उप समादेष्टा और विद्यालय के प्राचार्य नवेन्दु परासर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व लार्ड बेदन पॉवेल के चित्र पर माल्यार्पण से किया. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि स्काउट संगठन के माध्यम से शारीरिक, मानसिक, अध्यात्मिक सहित सर्वांगीण विकास होता है. मंच का संचालन करते हुए विद्यालय के स्काउट एवं गाइड समन्वयक अनिरुद्ध पाठक ने कहा कि जांच परीक्षा में प्रवेश प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान, तृतीय सोपान और राज्य पुरस्कार पाठ्यक्रम शामिल है. स्काउट्स को स्किल, लिखित परीक्षा, प्रैक्टिकल आदि के जरिये जांच की जाएगी. सभी स्काउट्स को सफलता के लिए 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा. बाहर से परीक्षक के रूप में बीएन तिवारी, एसके सिंह खुंटिया, एके चौधरी एवं वी भारद्वाज आये हैं. इस मौके पर विद्यालय के गाइड कैप्टन अंबालिका, श्वेता सिन्हा, कब मास्टर ई. किंडो, स्काउट मास्टर धनजंय कुमार आदि मौजूद थे.

