Dhanbad : धनबाद नगर निगम की ओर से दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए 20 मार्च को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. हीरापुर के तेलीपाड़ा स्थित विवाह भवन में लगे शिविर में महिलाओं को व्यवसाय को आगे बढ़ाने के बारे में बताया गया. सीएमएम सुमित विवेक ने बताया कि अगले छह दिनों तक समूह की महिलाओं को अलग-अलग विषयो पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. धनबाद सहित शहरी क्षेत्र के कुल 8 सेंटर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें कुल 765 महिलाएं भाग ले रही हैं. स्वरोजगार के लिए प्रत्येक समूह को बैंक के माध्यम से 1 लाख से 6 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है.

यह भी पढ़ें : धनबाद : 2030 तक बिजली उत्पादन में 3720 मेगावाट वृद्धि करेगा डीवीसी- दुबे


