Maithon : निरसा एसडीपीओ रजत मानिक बाखला ने शनिवार को मैथन स्थित अपने कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों से थानावार जानकारी ली. कांडों की समीक्षा भी गई. उन्होंने थानेदारों को अपराध नियंत्रण के लिए कारगर कदम उठाने का निर्देश दिया. साथ ही खुद वाहनों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. लंबित वारंटों का जल्द निष्पादन करने, चोरी, सेंधमारी, वाहन चोरी जैसे अपराधों की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.कहा कि वारंट, कुर्की, समन आदि मामलों के निष्पादन में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतने की दिदायत दी. बैठक में चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील सिंह, चिरकुंडा के पुलिस इंस्पेक्टर फागू होरो, निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर अक्षय राम, एमपीएल ओपी प्रभारी योगेन्द्र कुमार, मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन, कालूबथान ओपी प्रभारी राजीव प्रकाश, गलफरबाड़ी ओपी के नीतीश कुमार, कुमारधुबी ओपी के पंकज कुमार, पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात रंजन राय आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : बिहार में वज्रपात की चपेट में आकर नौ लोगों की मौत, नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया
Leave a Reply