Dhanbad : श्रीराम सेना संगठन की बैठक मंगलवार को धनबाद बाईपास स्थित होटल रीत में हुयी. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला कमेटी का विस्तार प्रदेश पदाधिकारियों ने किया. इसमें निशिकांत सिंह को जिला अध्यक्ष और ममता देवी को महिला मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनाया गया. बबलू दुबे को गढ़वा, पलामू का प्रभारी घोषित किया गया.
मौके पर उदय प्रताप सिंह ने श्रीराम सेना संगठन के उद्देश्य और सेवाओं पर मुख्य रूप से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि शिक्षा और पैसे के अभाव में देश का एक बड़ा तबका धर्म परिवर्तन की ओर बढ़ रहा है. बैठक में इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्णय लिया गया. लव जिहाद और धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए जागरुकता अभियान चलाने का भी संकल्प लिया गया.
गरीब परिवार की बेटियों की करेंगे मदद: जिलाध्यक्ष
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष निशिकांत सिंह और ममता देवी ने कहा कि समाज के गरीब परिवार की बेटियां पैसे के अभाव में अच्छी शिक्षा और इलाज से वंचित रह जाती हैं. श्रीराम सेना इन परिवार की बेटियां को हर संभव मदद करेगी. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के संकल्पों को धरातल पर उतारने में राष्ट्रीय टीम के साथ कदम से कदम मिलाकर चलाने की भी बात कही गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेना के प्रदेश संयोजक नागेंद्र सिंह, समाजसेवी पंकज सिंह, अंबुज सिंह, आशीष तिवारी, आदित्य सिंह, बंटी, अमित, दिलीप, ज्ञापन अभिराज सिंह प्रभारी आदि मौजूद थे.