शिव मंदिर में अखंड रामायण पाठ शुरू
Sindri : श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सिंदरी शहर राममय हो गया है. मंदिरों को साफ-सफाई कर सजया गया है. शहरपुरा बाजार सहित पूरा इलाका केसरिया ध्वज से पट गया है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर धनबाद डीसी, एसएसपी, एसडीओ व अन्य अधिकारियों ने दल-बल के साथ सिंदरी का दौरा कर फ्लैग मार्च निकाला.
घरों में लाइट और झंडे लगाए गए
सिंदरी क्षेत के घरों में केसरिया झंडे और लाइट लग गए हैं. सोमवार को मंदिरों में विशेष पूजा, सुंदरकांड पाठ, गंगा आरती, एलईडी के माध्यम से अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गई है. सिंदरी के शहरपुरा शिव मंदिर में रविवार को दामोदर नाथ दुबे के सानिध्य में मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ शुरू हुआ. मंदिर कमेटी के सचिव दिनेश सिंह ने बताया कि अयोध्या नगरी की तरह सबसे पुराने शिव मंदिर में भी साज-सज्जा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सोमवार को शिव मंदिर में एलईडी के माध्यम से प्राणप्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण किया जाएगा. शाम में गंगा आरती और 1001 दीपों को जलाकर दीपावली मनाई जाएगी.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह में निकली भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा, सड़कों पर उमड़ा आस्था का सैलाब
Leave a Reply