Dhanbad: जिले के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू गद्दा स्थित सब्जी बागान में मंगलवार को एक नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पास के झरिया थाने को दी. जानकारी मिलते ही झरिया थाना की पुलिस दलबल के साथ उक्त स्थल पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों की माने तो कई दिनों से उक्त स्थल से बदबू आ रही थी. लेकिन कोई भी वहां जा कर यह जांच नहीं कर रहा था कि, आखिर बदबू किस कारण से आ रही है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-order-to-employees-not-to-leave-headquarters-without-permission-of-deputy-commissioner/49489/">धनबाद:
उपायुक्त की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ने का कर्मचारियों को आदेश
झरिया पुलिस का मामले में बोलने से इनकार
उन्होंने कहा कि नर कंकाल की जानकारी मंगलवार को घाँस काटने आये लोगों द्वारा मिली. जिसके बाद मामले की जानकारी पास के थाना को दी गई. जानकारी मिलते ही झरिया पुलिस उक्त स्थल पहुँची और नर कर कंकाल को कब्जे में ले कर जांच में जुट गई. फिलहाल झरिया पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है. वहीं क्षेत्र में नर कंकाल मिलने से कई तरह के चर्चे हो रहे है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-kovid-test-to-be-conducted-for-all-employees-of-asian-jalan-hospital/49465/">धनबाद:
एशियन जालान अस्पताल के सभी कर्मचारियों का कराया जाएगा कोविड टेस्ट