Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ( एसएनएमएमसीएच ) की एक्स-रे मशीन की मरम्मत के एक दिन बाद गुरुवार 1 दिसंबर को फिर मशीन बंद हो गई. एक्स-रे कराने आये मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ज्ञात हो कि एसएनएमएमसीएच की एक्स-रे मशीन विगत 24 नवंबर की सुबह अचानक बंद हो गई थी. मशीन की मरम्मत कराने में प्रबंधन को तीन दिन लगा. मशीन मंगलवार को दुरुस्त हुई, लेकिन मशीन ठीक होने के बाद गुरुवार को फिर खराब हो गई है.
लगातार पांच दिनों से एक्स-रे के मरीज घबराये हुए हैं. उन्हें एक्स-रे के लिए भारी रकम चुकानी पड़ रही है. हालांकि अस्पताल प्रबंधन की ओर से इंजीनियर को बुला कर मशीन की मरम्मत का काम पूरा हुआ. मशीन ठीक करने आए इंजीनियर के अनुसार स्केनर में लगे कैसेट बुरी तरह घिस चुके हैं, जिससे मशीन बार-बार बिगड़ रही है. एक्स-रे मशीन में लगे स्कैनर के एक कैसेट की क्षमता 80 हज़ार कॉपी निकालने की होती है, जबकि एसएनएमएमसीएच में लगे कैसेट अब तक डेढ़ से दो लाख कॉपी निकाल चुके हैं.
