Search

धनबाद: छात्रा ने प्रोफेसर पर अश्लील हरकत करने का लगाया आरोप, शिकायत दर्ज

Dhanbad: बाघमारा थाना के बाघमारा कॉलेज की इंटर की छात्रा ने मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. छात्रा ने कहा कि प्रोफेसर फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से भद्दी टिपन्नियां करता है. प्रोफेसर की हरकतों से तंग आकर आखिर में छात्रा ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को छात्रा के परिजन कॉलेज पहुंचे और प्रोफेसर की पिटाई कर दी. देखते ही देखते कुछ ही देर बाद कॉलेज के छात्रों ने भी प्रोफेसर की पिटाई कर दी. इसके पीड़िता के परिजनों ने मामले को लेकर बाघमारा थाना पहुंचे. वहां प्रोफेसर पर छेडख़ानी करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने जल्द से जल्द आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार करने की मांग की है. इसे भी देखें- प्रोफेसर की इस हरकत से कॉलेज के विद्यार्थी काफी परेशान हैं. वे भी आरोपी प्रोफेसर पर कार्यवाई की मांग कर रहे हैं. बता दें कि आरोपी प्रोफेसर हमेशा से अपनी हरकतों को लेकर विवाद में रहा है. इसके बाद भी आरोपी प्रोफेसर पर कभी कोई कार्रवाई कॉलेज प्रबंधन या थाना द्वारा नही की गई है. इससे विद्यार्थियों में रोष है. इसे भी देखें- इसे भी पढ़ें-बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-police-will-give-a-reward-of-2-lakhs-to-those-giving-information-about-the-missing-student/19655/">बोकारो:

लापता छात्रा की सूचना देने वालों को पुलिस देगी 2 लाख का इनाम

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp