Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) के पीके राय मेमोरियल कॉलेज में 11 मई परीक्षा देने आया छात्र परीक्षा नियंत्रक से ही उलझ गया. कॉलेज के प्राचार्य ने इसकी लिखित शिकायत सरायढेला थाने में दी है. बताया गया कि केजीएम के पांचवें ओल्ड सेमेस्टर की परीक्षा का सेंटर पीके राय कॉलेज में पड़ा है. उक्त छात्र परीक्षा में नकल कर रहा था. परीक्षा नियंत्रक ने उसे पकड़ लिया. इस पर छात्र परीक्षा नियंत्रक से ही उलझ गया और धमकी देने लगा. कंट्रोलर ने इसकी सूचना प्राचार्य को दी. सरायढेला थानाप्रभारी सुजीत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : मारवाड़ी युवा मंच व पाटलिपुत्र नर्सिंग होम का स्वास्थ्य जांच शिविर 15 को
Leave a Reply