Nirsa : निरसा (Nirsa) गोविंदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र यथाशीघ्र निर्गत कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र के अभाव में कोई विद्यार्थी सरकार की साइकिल योजना से वंचित नहीं रहेगा. वह इसके लिए अंचलाधिकारी रामजी वर्मा से बात करेंगे और बच्चों को यथाशीघ्र जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की अपील करेंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अंचल निरीक्षक कुमार सत्यम भारद्वाज से इस मामले में सहयोग की अपील की. इसके पूर्व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार पांडे एवं राजीव रंजन ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर कहा कि जिला प्रशासन ने गोविंदपुर प्रखंड को 4000 बच्चों के बीच साइकिल वितरित करने का लक्ष्य दिया है, परंतु अभी तक करीब 1900 बच्चों का प्रपत्र भरा जा सका है और जाति प्रमाण पत्र के अभाव में साइकिल का प्रपत्र नहीं भरा जा पा रहा है.

उन्होंने कहा कि इससे विभाग को परेशानी हो रही है. उन्होंने पहले की तरह संकुल वार शिविर लगाकर राजस्व उप निरीक्षकों के माध्यम से शेष विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाने की दिशा में भी पहल की अपील की. इसके पूर्व दोनों शिक्षा अंचल की गुरु गोष्ठी में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों ने सभी विद्यालय प्रधानों से छात्रवृत्ति एवं साइकिल का फॉर्म भरने, शेष विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र के लिए प्रक्रिया शुरू करने, नवोदय विद्यालय का फॉर्म भराने तथा शिशु पंजी का संधारण कार्य पूर्ण करने करने का निर्देश दिया उन्होंने शौचालयों की नियमित साफ-सफाई शौचालयों को खुला रखने तथा एसएमसी की नियमित बैठक करने का निर्देश दिया.


