Dhanbad : धनबाद कोयलांचल में बुधवार को मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. शहर के विभिन्न मुहल्लों से दोपहर बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया-निशान के साथ जुलूस निकाला. या अली, या हुसैन के नारों के बीच कर्बला तक गए. यहां फातिहा पढ़ा गया और शिरनी के साथ वापस लौटे. त्योहार को लेकर पूरे जिले में पुलिस और दंडाधिकारी की तैनाती की गई थी. पुलिस-प्रशासन के वरीय अधिकारी भी मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में कैंप किए रहे.
निरसा अनुमंडल में सौहार्द के साथ मनाया गया मुहर्रम
Nirsa : निरसा अनुमंडल मुहर्रम सौहादपूर्ण वातावरण में मनाया गया. यहां सिंदरी कॉलोनी, अंसार मोहल्ला और कब्रिस्तान मोहल्ला से जुलूस निकाला गया. जुलूस सिनेमा हॉल मोड़ होते हुए निरसा चौक पहुंचा, जहां युवाओं ने कर्तब दिखाए. अखाड़ा कमेटियों के लोगों ने आकर्षक तजिया निकाला गया.
तोपचांची में गाजे-बाजे के साथ निकला ताजिया जुलूस
Topchanchi : तोपचांची में त्याग और बलिदान का पर्व मुहर्रम शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. गाजे बाजे के साथ ताजिया जुलूस निकाला गया. चितरपुर, खावडीह, खमारडीह, मदैयडीह, लेदाटांड, कांडेडीह आदि गांवों से ताजिया लेकर लोग जुलूस की शक्ल में मदयडीह पहुंचे जहां सभी ताजिया का मिलन हुआ. इस दौरान युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाए.
महुदा के अखाड़ों से निकला जुलूस, युवाओं ने दिखाए करतब
Mahuda : महुदा क्षेत्र में मुहर्रम का त्योहार सौहार्द के साथ मनाया गया. महुदा बस्ती, तेतुलिया, कुमारडीह, मुरूलीडीह, बारकी, सिंगड़ा, कुलटांड, काण्डरा, भुरुंगिया, नागदा, माथाटांड, सीमाटांड, नुतनडीह, कुंजी तेलमच्चो में ताजिया व इस्लामिक झंडा के साथ जुलूस निकाला गया. गांव का भ्रमण कराकर लोगों को जियारत कराया गया. अखड़ा में युवाओं ने परंपरागत हथियारों से एक से बढ़कर एक करतब दिखाए. जुलुस मे या अली, या हुसैन के नारे गूंजते रहे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : मुहर्रम पर निकला ताजिया जुलूस, या हुसैन… की गूंज
Leave a Reply