Dhanbad : धनबाद के डॉ. जेके सिन्हा मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में 7वीं की परीक्षा में स्कूल टॉपर छात्रा राशि बक्सी को प्राचार्य डॉ. बी जगदीश राव ने 11 अप्रैल को सम्मानित किया. छात्रा को सम्मान के रूप में आठवीं कक्षा की किताबों का पूरा सेट उपलब्ध कराया. प्राचार्य ने बताया कि उन्होंने स्कूल में एक नई पहल शुरू की है. प्रत्येक वर्ष अपने खर्चे पर स्कूल टॉपर को अगली कक्षा की पुस्तकों का सेट सम्मान के रूप में देते हैं. ज्ञात हो कि राशि बक्सी को सत्र 2022-23 में सातवीं की परीक्षा में 693 अंक (99 प्रतिशत) प्राप्त हुए हैं. सम्मान समारोह में राशि के माता-पिता भी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dc-inspected-evm-warehouse-gave-instructions-to-officials/">धनबाद
: डीसी ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश [wpse_comments_template]

धनबाद : 7वीं कक्षा की स्कूल टॉपर को प्राचार्य ने किया सम्मानित
