Kendua (Dhanbad) : गोधर 26 नंबर दास बस्ती में रविवार की रात चोरों ने दो सगे भाइयों के घर में लाखों रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली. चोर चहारदीवारी फांदकर विकास रविदास व राजन रविदास के घर में घुसे और अंदर के कमरों का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया. केंदुआडीह थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. विकास रविदास और घर की महिलाओं ने पुलिस को बताया कि चोरों ने उसके भाई राजन रविदास के कमरे का ताला तोड़कर अलमारी से 12 हजार नगद, सोने की चेन, अंगूठी, दो लॉकेट सहित चांदी की 15 छोटी बाली, चांदी की चार चेन व अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ किया. वहीं, उसके कमरे से 12 हजार रुपए नकद, सोने का हार, मंगलसूत्र, झुमका, बाला, लॉकेट व अन्य जेवरात लेकर चोर फरार हो गए. राजन रविदास शनिवार को ही जल चढ़ाने देवघर गया है, जबकि उसकी पत्नी अपने मायके गई थी. वहीं, विकास रविदास अपने परिवार के साथ बगल के कमरे में सोये हुए थे. सोमवार की सुबह सोकर उठने पर घटना की जानकारी हुई. इसके बाद केंदुआडीह थाना पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने विकास रविदास की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : रांची: प्रकाश कुमार वर्मा बने खेल निदेशालय के नए एएसओ
Leave a Reply