Dhanbad : सरायढेला थाना क्षेत्र के न्यू जगजीवन नगर और इंद्रपुरी कॉलोनी सुगियाडीह में दो बंद आवास को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों की संपति पर हाथ साफ कर दिया. इसमें एक घटना इंद्रपुरी कॉलोनी डॉ सत्येंद्र कुमार के यहां हुई, जो शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सहायक प्राध्यापक हैं. डॉक्टर सत्येंद्र कुमार अपने बेटे के यहां चंडीगढ़ गए हुए थे. पिछले 12 दिनों से मकान बंद पड़ा था. चोरों ने पूरी घर के एक-एक समान को खंगाल दिया. सुबह जब कामवाली आई तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और अंदर से सभी सामान रूम में बिखरा पड़ा है. फोन से इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और डॉक्टर सत्येंद्र कुमार को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. वहीं दूसरी घटना भी सरायढेला थाना क्षेत्र में ही हुई. यहां के न्यू जगजीवन नगर में चोरों ने बंद आवास को निशाना बनाया. चोर लगभग डेढ़ लाख रूपये का नकद समेत गहना चोरी कर ले भागे. भुक्त भोगी अरुण कुमार ने बताया की मैं पिछले कई सालों से रांची में रह रहा हूं. जहां एचईसी से रिटायर्ड 2022 में किया था. जबकि धनबाद में न्यू जगजीवन नगर में भी मेरा घर है. जहां पिछले 6 माह से बंद पड़ा था. बताया कि रविवार को पड़ोसी ने फोन से मुझे सूचित किया कि आपके घर का दरवाजा का ताला खुला हुआ है. इसके बाद मैं अपने छोटे भाई को सूचना दिया. वह घर आकर देखा तो घर का समान गायब था. उसके बाद हम सभी लोग रांची से बाई कार निकल गए और अपने घर पहुंचे तो देखा कि घर में लगभग नगद ₹50000 और सोने की दो कान की रिंग, जिसकी कीमत ₹50000 है और 12 साड़ियां ₹25000 की चोरों ने चोरी कर ली. लगभग 125000 की चोरी हुई. वहीं पीड़ित ने इसकी सूचना सरायढेला थाना को लिखकर दे दी है, जिस पर जांच पड़ताल की गई है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : झरिया में नशे में छात्रा को पीटने वाला शिक्षक गया जेल, पोक्सो का केस दर्ज
[wpse_comments_template]