Dhanbad: रामनवमी के दिन यानी 10 अप्रैल को शहर के लोग पांच घंटे अंधेरे में रहेंगे. इसलिए कि सुरक्षा की दृष्टि से शाम 5 से रात 10 बजे तक बिजली काटने का आदेश दिया गया है. यह जानकारी बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र भूषण तिवारी ने लगातार को दी.
उन्होंने बताया कि जुलूस और अखाड़ा के दौरान अनहोनी का डर रहता है. इसलिए हर साल ऐसा किया जाता है. इस दौरान फाल्ट या बिजली से जुड़ी अन्य समस्या के लिए धनबाद शहर के उपभोक्ता 8986688377 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. धनबाद के साथ ही झरिया, कतरास, निरसा, गोविंदपुर में भी बिजली काटी जाएगी.
एसएनएमएमसीएच एलर्ट : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज-अस्पताल {एसएनएमएमसीएच} रामनवमी पर एलर्ट मोड में रहेगा. एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर अरुण कुमार वर्णवाल ने बताया कि सभी डॉक्टर अलर्ट पर रहेंगे. ऑन कॉल पर भी डॉक्टर रहेंगे. उन्होंने लगातार को बताया कि वे खुद भी तैयार रहेंगे.
यह भी पढ़ें : स्थानीय नीति पर झारखंडियों को बरगला रही हेमंत सरकार- बाबूलाल
[wpse_comments_template]